रायगढ़ —जंगल के करीब अपने खेत में काम कर रहे दो लोगों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं दूसरा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में कटंगडीह निवासी हरीराम राठिया पिता पुनीराम राठिया 45 वर्ष व खोखरोआमा निवासी घुरउ पिता पुटलू मांझी उम्र लगभग 55 वर्ष जंगल के करीब अपने खेत में काम करने के लिए गए हुए थे।

तभी एक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। इससे कटंगडीह निवासी हरीराम राठिया गंभीर रूप से घायल हो गया और जंगली सुअर के हमले से खोखरो आमा निवासी घुरउ की मौत हो गई। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की जानकारी वन अमला को लगते ही तत्काल घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी तरूण तिवारी अपने स्टाप के साथ घायल के पास पहुंचे और उस अस्पताल पहुचाया ,वही हरीराम की पत्नी समारी राठिया को तत्कालिक सहायता राशि दी ।