🔴कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नही करने वाले 8 दुकानदारों का कटा चालान🔴एसडीएम रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा के साथ कार्रवाई में तहसीलदार सीमा पात्रे,नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर आदि शामिल रहे🔴
टूटी कलम रायगढ़—एस डी एम रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा ने आज शहर के 8 विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर कुल 24 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की है। जिनमें सत्ती गुड़ी चौक किलकारी बेबी केयर से 5000, नितेश मेडिकल गांधी चौक से 500 रुपये, मोबाइल प्वाइंट सत्ती गुड़ी चौक से 500 रुपये, बेकर्स मैजिक स्टेशन चौक से 2000 रुपये, ओम मोबाइल मालधक्का रोड से 1000 रुपये, गिरधारी शर्मा पूजा प्रोविजन से 5000 रुपये, राहुल अग्रवाल किराना केलो विहार से 5000 रुपये एवं मिनेश अग्रवाल किराना गौरीशंकर मंदिर रोड से 5000 रुपये शामिल हैं। इन दुकानों के संचालकों पर बिना मास्क लगाए दुकान दारी करने, बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान देने और दुकान में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही की गयी है। इस दौरान तहसीलदार रायगढ़ सीमा पात्रे, नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर सहित अनुविभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।