टूटी कलम रायगढ़—- छत्तीसगढ़ के व्यवसाय खाद्य सामग्रियों,शराब,गांजा आदि पर निर्भर पड़ोसी राज्य ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, मध्यप्रदेस के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(मामा) ने छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगो,बसों आदि के परिवहन पर रोक लगा दी है। इन राज्यो की सीमाओं को सील करने के आदेश इन मुख्यमंत्रीयो ने दे दिए है। जबकि ओड़िसा,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेस, बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा,आदि राज्यो के लोग छत्तीसगढ़ कमाने खाने आते है। छत्तीसगढ़ में कार्यो, संसाधनों की कोई कमी नही है। यहां के लोगो का जीवन स्तर अन्य प्रांतों के लोगो से कहीं ऊंचा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थानीय के अतिरिक्त बाहरी लोगों को जो सुख,सुविधाएं शीघ्र प्राप्त हो जाती है। वह अन्य प्रांत के लोगो को उनके ही प्रांतो में नही मिल पाती है।
यह सब देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी अपने राज्य के निवासियों के प्रति गम्भीर होकर कांक्रीट डिसीजन लेने होंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के काबू होते तक प्रदेश से सटे अन्य राज्यो की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा देनी चाहिए एवं यात्री बसों, टैक्सियों,निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देनी चाहिए।अति आवश्यक सेवाओ के लिए ही छूट देनी चाहिए।
