सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने नशे के कारोबार में शामिल दो भाईयो को कोरेक्स शर्बत लाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर एक लाख पचास हजार रुपये की 500 नग कोरेक्स शर्बत की शीशी जप्त की

रायगढ़/सरिया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर सरिया पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी के नेटवर्क पर चौकन्नी निगाह रखी हुई है.सरिया थाना निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबीर द्वारा रात्रि ओडिशा के रास्ते से होकर प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप काफी मात्रा में अवैध रूप से लाने की सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी सरिया ने थाना बल को आशंकित स्थानों पर नाकेबंदी करने के निर्देश दिये
मुखबीर के रात्रि लगभग 11:00 बजे पुनः सूचना देने पर ग्राम रिसोडा उड़ीसा बरमकेला मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल से आते आरोपी 1 – संजय पिता ठंडा राम शाह 34 वर्ष 2-विजय पिता ठंडा राम शाह 30 वर्ष निवासी ग्राम कंठी पाली थाना सरिया जिला रायगढ़ जो कि
सगे भाई है ।
आरोपी विजय 2017 में थाना सरायपाली जिला महासमुंद के कोरेक्स के मामले में जेल जा चुका है । करीब 02 महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है । आरोपियों से 01 लाख 50 हजार कीमती 500 नग प्रतिबंधित कोरेक्स सिरफ ,एक मोटरसाइकिल को सरिया पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है ।
तस्कर भाई बरगढ़ (उड़ीसा) से कोरेक्स सिरफ छत्तीसगढ़ ला रहे थे । आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में अपराध क्र – 13/2020 धारा 21,22 NDPS act की मयमाल जप्त कर प्रयुक्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है ।
