रायगढ़—कपडा़ व्यापारी के यहां आयकर विभाग ने दी दबिश. आज दोपहर दो बजे से दर्जनों अधिकारी अधोषित लेन देन के खातों को खंगाल रहे है आयकर अधिकारी विश्वास व जितेंद्र के नेतृत्व में न्यू मार्केट स्थित चुड़ी गोदाम में रायगढ़ होजरी एवं बिलासपुर में कमल होजरी में सर्वे किया जा रहा हैं बताया जाता है की उक्त दोनों फर्में रायगढ़ की है. इस छापेमारी में करोड़ो रुपये की कर चोरी सामने आ सकती हैं फर्म में लबें अरसे से अधोषित लेनदेन की खबर आयकर विभाग के पास थी इसके बावजूद व्यापारी व्दारा समुचित आय का ब्यौरा दिया नहीं दिया गया था. जिसके कारण उक्त फर्मे आयकर विभाग के निशाने पर थी. उक्त कपड़ा व्यवसायी का बिलासपुर में भी कपडा़ का विशाल व्यापार हैं वही से यह फर्म आयकर के निगाह में आयी अनुमान के मुताबिक देर रात व्यापारी व्दारा बडे़ पैमाने पर अधोषित आय संरेडर की जा सकती हैं शहर में किसी कपड़ा व्यापारी के यहां इतने बडे़ पैमाने पर आयकर कार्यवाही का यह पहला मामला है. प्रदेश में आयकर की छापेमारी मार्च तक जारी रहेगी.