टूटी कलम ब्रेकिंग रायगढ़ बीजेपी पार्षद पंकज कंकरवाल ने री-काउंटिंग आदेश के विरूद्ध उच्च न्यायालय में की थी अपील, उच्च न्यायालय ने री-काउंटिंग पर लगाई रोक
पिछले दिनों जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ ने दिया था री-काउंटिंग का आदेश, देखें आदेश की कॉपी टूटी कलम ब्रेकिंग रायगढ़ विगत नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 23 के कांग्रेस पार्षद प्रत्यायी राजू मिश्रा ने हार के बाद री-काउंटिंग की मांग को लेकर चुनाव याचिका लगाई थी इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद ने फैसला सुनाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को 19.4.2021को री काउंटिंग करने का आदेश जारी किया है।
जिस आदेश के विरूद्ध विजयी प्रत्याशी पंकज कंकरवाल द्वारा अपने अधिवक्ता ईशान वर्मा एवं अशुतोष मिश्रा के माध्यम से रिट याचिका माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तूत की गयी। यचिका मे मुख्य रूप से प्रयाप्त साक्ष्य एवं विशिष्ट कथनो के आभाव के आधार पर चुनौती दी गयी। जिस पर विचार करते हुये माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेन्द्र चंद्र सिंह सामन्त की एकलपीठ द्वारा मतो के पुनरगणना आदेश के निष्पादन पर रोक लगाते हुये नोटिस जारी किया गया है।


