🔴केवड़ाबाड़ी चौक,सुभाष चौक,शहीद चौक पर पुलिस दिखी सक्रिय🔴अन्य चौक चौराहों पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मी लगे हुए है मोबाइलों पर🔴सत्तीगुड़ी चौक पर वैक्सीनेशन सेंटर हो जाने से दिख रही कुछ भीड़🔴चौक चौराहों पर इक्का,दुग्गी ही सम्भाले है मोर्चा🔴पेट्रोल पम्पो पर मिल रहा है सभी वाहनों को दिया जा रहा है डीजल- पेट्रोल🔴
टूटी कलम रायगढ़ ग्राउंड रिपोर्ट — आज सुबह 6 बजे से लगे लाकडाउन को लेकर काफी संशय था कि न जाने चौक चौराहों पर कितनी सख्त पुलिसिया चेकिंग होगी परन्तु पूरे शहर का भ्रमण करने पर कुछ एक स्थानों को छोड़कर स्टॉप एंड गो सरीखा नजारा नजर नही आया।वैसे तो सभी चौक चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है मगर इस जलनभरी धूप में ड्यूटी करने में दिक्कतें तो आ ही रही है जिससे चौक चौराहे पुलिस विहीन सरीखे हो गए है। सिवाय कोतवाली थाना क्षेत्र में केवड़ाबाड़ी चौक,सुभाष चौक,शहीद चौक पर ही जवान सभी आने जाने वाले वाहनों के चालको से पूछताछ कर परिचय पत्र देख रही है। केवड़ाबाड़ी चौक पर श्याम लाल साहू ही काफी सजग नजर आये। जबकि अन्य जगहों पर पुलिस कर्मी मोबाईल फोन पर ही व्यस्त दिखलाई दिए। खाली ड्रम ही पुलिस की ड्यूटी निभाते दिखलाई पड़ रहे है। संत माईकल स्कूल से महापौर निवास वाली सड़क पर युवाओ की घूमती टोली शायद पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रही है। 10,15 युवाओ का झुंड इस मार्ग में कई जगहो पर देखे जा सकते है। पान-पाउच,बीड़ी,सिगरेट आसानी से खरीदे जा सकते है। जिनकी लगाम कसने के लिए निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता है।
पेट्रोल पम्पो में नही देखे जा रहे है परिचय पत्र(पास)—- इस सम्बंध में कलेक्टर ने आदेश दिए है कि केवल शासकीय एवं आपाकालीन सेवाओ में लगे वाहनों को ही फ्यूल दिया जाएगा मगर हमने यह देखा कि ट्राइबल पेट्रोल पंप में सभी दुपहिया,चार पहिया वाहनों को बगैर आई.डी चैक किये फ्यूल उपलब्ध हो जा रहा है। इसे कलेक्टर के आदेश की अवहेलना मानी जानी चाहिए। इसी वजह से न बेवजह घूमते वाहन रुक रहे है और न ही कोरोना मरीजो की बढ़ती रफ्तार कम हो रही है। आज तो पहला दिन है और अगर यही आलम रहा तो कल से वाहनों के आवागमन करने की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी ही बढ़ेगी क्योंकि इस प्रकार की ढिलाई मिलने की खबर एक से दो और दो से सैकड़ो कानो तक पहुंचेगी। जिससे अन्य लोग भी घूमने निकल सकते है।
सत्तीगुड़ी चौक अपने पुराने दिन याद कर आंसू बहा रहा है पिछले लाकडाउन के समय सत्तीगुड़ी चौक पुलिसिया सख्ती के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था परन्तु इस बार चौक पर ही वैक्सीनेशन सेंटर खुल जाने से पुलिस भी असमंजस है कि किसे रोके किसे जाने दे। जिसको रोकने के प्रयास किये जाते है।वे जाकर वैक्सीनेशन सेंटर में घुस जा रहे है। इस चौक पर पिछली बार पत्रकारों का लगने वाला जमघट भी नदारद होकर पुलिस अधिकारीयो के वाहनों के पीछे पीछे भागते नजर आ रहा है।