टूटी कलम कोरोना अपडेट 18.5.21मंगलवार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रायगढ़ जिले में मिले (417) कोरोना धनात्मक+ मरीज आज( 2541 ) लोगो की जांच हुई। ( 832 ) मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे आज ( 7 ) लोगो की मौत हुई आज पाजिटिविटी दर 16.41 % रही
घर पर रहें सुरक्षित रहें,बेवजह घर से न निकलें, अति आवश्यक होने पर ही चेहरे पर मास्क लगा कर निकलें,दो गज की दूरी का पालन करें,नियमित रूप से अपने दोनों हांथो को साबुन से अच्छी तरह से धोवें, नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाये फिलहाल इसी से हारेगा कोरोना कुछ दिनों का बुरा वक्त है जो गुजर जायेगा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें
जनहित में जारी