कोरोना काल के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तीन ग्राम पंचायत सचिव हुये निलंबित
टूटी कलम रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने जनपद पंचायत रायगढ़ ग्राम पंचायत भेलवाटिकरा के पंचायत सचिव पंडितराम राठिया, ग्राम पंचायत बंगूरसियां के पंचायत सचिव नानकून राठिया एवं ग्राम पंचायत कोतरलिया के पंचायत सचिव नेपाल राठिया को कोरोना जैसे विशेष गंभीर परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, बिना पूर्व सूूचना के अनुपस्थित रहने, 16 पंजी संधारण नहीं करने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में तीनों पंचायत सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ निर्धारित किया गया है।