टूटी कलम रायगढ़—- गत दिनों प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री डाक्टर शक्राजीत नायक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे रायगढ़ जिले के लोकप्रिय एवं जन जन के प्रिय कद्दावर नेता थे। उनके निधन से राजनीति जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। बरमकेला,सारंगढ,सरिया,पुसौर,रायगढ़ के वे सर्वमान्य नेता थे। उनसे जुड़ा हर आदमी अपने आप को उनका खास समझता था।
डाक्टर नायक की लोकप्रियता की वजह से दाह संस्कार के पश्चात उनके अस्थि कलश को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जन दर्शनाथ घुमाया गया एवं रायगढ़ लाकर जिला कांग्रेस कार्यालय में रखा गया ताकि लोग अपने प्रिय नेता के अस्थि कलश का दर्शन कर अपनी श्रध्दांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना कर सकें।
इस बीच रायगढ़ के प्रथम नागरिक से इस विषय मे उनकी भावनाएं जानना चाहा तो उन्होंने बगैर सोचो समझे श्रधांजलि कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम होना बोला गया जो कि किसी भी तरीके से सही नही माना जा सकता। साथ ही चैनल के एंकर के बोल भी किसी दृष्टि से उचित नही कहा जा सकता। चैनल के एंकर ने दो तीन बार कहा कि अस्थि को विसर्जित कर दिया गया,अस्थि कलश को विश्राम के लिया रखा गया। जबकि अस्थि कलश जन दर्शनाथ के लिए घुमाया,एवं रखा जाता है।