मिडिल स्कूल बहामा के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस
रायगढ़, 4 मार्च2020/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लैलूंगा विकासखण्ड का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड में नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के अंतर्गत चल रहे गौठान के अधोसरंचनात्मक विकास तथा नरवा तथा बाड़ी के निर्माण कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुश्री चौधरी ने विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिडिल स्कूल बहामा के प्रधान पाठक श्री एम.आर.यादव रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाये गए तथा हाजिरी पंजी में कक्षा 6 वीं के 11 बच्चों को दर्ज बताया गया जबकि वहां कुल 5 बजे ही उपस्थित थे। साथ ही कक्षा 8 वीं में भी गलत उपस्थिति दर्ज बतायी गई। सीईओ जिला पंचायत सुश्री चौधरी ने लैलूंगा बीईओ को मिडिल स्कूल बहामा के प्रधान पाठक श्री एम.आर.यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। सुश्री चौधरी ने इसके अतिरिक्त सेरी कल्चर, निर्माण कार्य, नर्सरी तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया