युवती से मोबाइल लूट कर फरार हुए आरोपी को कोतवाली पुलिस भेजी रिमांड पर– रिंयापारा वार्ड नं 09 में रहने वाली मीना बरला (18 साल) दुल्हन साडी शो रूम में सेल्स गर्ल का काम करती है । कल दिनांक 18-06-2021 के रात्रि करीब 08:00 बजे ड्यूटी खत्म कर मीना अपनी दो सहेलियों के साथ पैदल अपने घर जा रही थी । रास्ते में मधुवन पारा मेन रोड मस्जिद के पास करीबन 08:30 बजे रामगुडीपारा का मंगल सिदार इन्हें देखकर अनावश्यक इधर-उधर की बातें करने लगा और मौका पाकर मीना का विवो कंपनी का मोबाईल को मंगल सिदार लूट कर भाग गया । मीना थाना कोतवाली जाकर टीआई मनीष नागर को मोबाइल लूट की घटना बताई । कोतवाली थाने में मोबाइल लूट के रिपोर्ट पर आरोपी मंगल सिंह सिदार पर धारा 392 भादवि की रिपोर्ट दर्ज की गई । थाना प्रभारी आरोपी की पतासाजी के लिये रात ही में टीम रवाना किये, आरोपी मंगल सिंह घर से फरार था, उसके घरवालों और आसपास के लोगों को मंगल के देखे जाने पर सूचना देने की हिदायत दी गई थी। आज सूचना पर आरोपी *मंगल सिंह सिदार पिता रत्थुलाल सिदार उम्र 23 साल निवासी बड़े रामपुर वार्ड नं0 08 थाना कोतवाली रायगढ़* को गिरफ्तार कर उससे लूट की मोबाईल कीमती 9,000 रूपये को बरामद किया गया है । आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा ग
या है ।