टूटी कलम रायगढ़—- रायगढ़ जिले के तेज तर्रार,कड़क मिजाज पर संवेदनशील,भावुक, युवा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले वासियो को यह संदेश दिया है कि पिछले डेढ़ साल से मानव जाति के सांथ ही पशु पक्षी भी कोरोना संक्रमण से हलाकान हो चुके है। इंसान व्यवसायिक एवं आर्थिक रूप से टूट चुका है।आगे कोरोना संक्रमण को हराना है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को आज के महा टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनकर कर टीका लगवाना चाहिए। आज जिले में 700 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसमे 75 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जो कि शाम तक चलता रहेगा। संतोष सिंह ने कहा कि टीकाकरण के प्रति इतना उत्साह दिखलाये की दोपहर तक ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।