टूटी कलम रायगढ़—– रायगढ़ जिले के ख्यातिलब्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ, मिलनसार,समाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले डॉक्टर राजू अग्रवाल ने समस्त जिले वासियो से अपील की है कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका जरूर लगवाये ताकि आने वाली तीसरी लहर से जनजीवन प्रभावित न हो और हमे पुनः लाकडाउन का सामना न करना पड़े हालांकि यह टीका कोरोना का ईलाज नही है परन्तु इसके लगवाने से इनयुनिटी बढ़ती है,रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है। जिससे कोरोना संक्रमण का असर निस्तेज हो जाता है। इसलिए आज के महा टीका अभियान को सफल बनाकर देश का जिम्मेदार नागरिक होने में अपनी सहभागिता निभाये। हम सब के प्रयास से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकेगी।