रायगढ़—- जब जब शासन, प्रशासन जन सुविधाओ को मद्दे नजर रखकर नियम कानून बनाते है तो कुछ लोग, लोगो की नजरों में नेता,अभिनेता,बनने के लिये जबरिया नियम कानून का माखोल उड़ाते है और प्रशासन की सख्ती पर गिड़गिड़ाने नजर आने लगते है..
होली त्यौहार पर अनावश्यक भीड़भाड़ एवं यातायात दबाव कम करने के उद्देश्य से निगम आयुक्त ने रंग,गुलाल,पिचकारी,मुखोटे, पूजन सामग्रियों की बिक्री हेतु नटवर स्कूल के मैदान में जगह निर्धारित की गई है.मगर यह क्या की शहर के प्रत्येक चौक,चौराहे पर सड़क किनारे इन समानो की दुकानें सज गई है जिसके कारण से नटवर स्कूल मैदान में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को शायद ग्राहक के इंतजार में खाली बैठना न पड़ जाये.