आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में राजकुमार मिंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं पुष्पेंद्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ के नेतृत्व में यातायात अमले ने अभियान चलाकर शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों एवं नाबालिको द्वारा वाहन चलाने के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया।
विशेष अभियान कार्यवाही में 11 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध एवं 04 नाबालिको के विरुद्ध प्रकरण तैयार बनाया गया, उक्त कार्यवाही अभियान लगातार जारी रखने के पुलिस कप्तान ने निर्देश दिये है साथ ही वाहन चालन एवं मोबाईल पर गुफ्तगू करना भी चालान एवं हर्जाने के कारण बनेंगे.स्कार्फ एवं गमछा लपेटकर वाहन चालन को भी यातायात नियम के दायरे में रखकर कार्यवाही करने पर भी यातायात अमला अगला कदम उठाएगा. इन सबके लिये न्यायालय के सम्मान में कदम उठाए जाएंगे
