टूटी कलम रायगढ़ – – सावन माह के पहले दिन रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों ने अध्यक्ष अजय बेरीवाल के मार्गदर्शन में विश्व कल्याण की भावना से शहर के प्रणामी मंदिर से जलभरकर सरकार व प्रशासन के कोविड के नियमों का पालन करते हुए कोसमनारा स्थित बाबा सत्यनारायण धाम में बोल बम के पवित्र जयकारे के साथ पैदल कांवड लेकर पहुंचे व सभी सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर श्रद्धा का जलाभिषेक किए मंदिर परिसर बोल बम व ऊँ नमः शिवाय के पवित्र मंत्र से गुंजित हो गया। वहीं रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय बेरीवाल ने कहा कि हम सभी सदस्यगण हर वर्ष सावन सोमवार को बाबा धाम में जलाभिषेक करने आते हैं। हमारी यही शुभकामनाएं हैं कि भगवान भोलेनाथ इस संसार में सभी को निरोग व प्रसन्नचित रखें। चूंकि आज हमारे सनातन धर्म का पवित्र सावन महीने का पहला सोमवार है। इसलिए हमने समाज कल्याण की पवित्र भावना से भगवान को जलाभिषेक करने का निर्णय लिया व सभी सदस्यों ने पवित्र मन से जनकल्याण की भावना भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किए हैं। वहीं महादेव से हमारी यही कामना है कि जगत से हर तरह की महामारी को दूर कर सभी का कल्याण करें। रोटरी क्लब आफरायगढ़ग्रेटर के सदस्यों में अध्यक्ष रोटेरियन अजय बेरीवाल, सचिव उमेश थवाईत पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुबोध खीरवाल विनोद निगानिया .. संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल तरुण अग्रवाल नयन अग्रवाल अशोक अग्रवाल दिव्य शक्ति प्रेसीडेंट कविता बेरीवाल . संतोष बंसल .पायल बंसल. सपना अग्रवाल .लक्ष्मी अग्रवाल. मंजू अग्रवाल. मधु अग्रवाल. अजीता अग्रवाल . सविता अग्रवाल .पायल अग्रवाल . डिंपल अग्रवाल अनीता रतेरिया सुनीता बेरीवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।