
टूटी कलम —आज दोपहर में खरसिया नगर छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से 50 हजार रुपयों की उठाईगिरी होने के बाद बैंक कर्मियों के होंश फाख्ता हो गए। बदहवास बैंक कर्मियों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो उन्हें पुत्री शाला मार्ग निवासी अमन अग्रवाल रुपये उठाकर भागता दिखा। तब उसके घर जाकर जांच पड़ताल पूछताछ की गई तो उसने रुपये उठाना स्वीकार कर घर के बाथरूम में छिपा कर रखे गए रुपयों का बंडल बैंक कर्मियों को सौप दिया। बैंक कर्मियों की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस चौकी मामले की छानबीन में लगकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
