🔸रविवार से पुनः लौटेगी इतवारी बाजार की रौनक🔸
रायगढ़ कोरोना काल मे बंद हुए इतवारी बाजार को पुनः लगाने के लिए महापौर जानकी काट्जू ने कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा की जिससे रविवार को पुनः बाजार खोलने की अनुमति मिल गई। जो कोविड हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के पालन के साथ खोला जाएगा।
विदित हो कि बीते दिनों इतवारी बाजार के व्यवसायी नगर निगम आकर महापौर से मुलाकात कर अपने रोजी रोटी की समस्या को बतलाते हुए शहर के इतवारी बाजार को रविवार के दिन खोलने मांग के साथ आग्रह किया। जिसे संज्ञान में लेकर महापौर ने आश्वासन दिया एवं उनकी मांग को लेकर जिले के कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा की जिस पर कलेक्टर ने बाजार खोलने अनुमति प्रदान कर दी।
बीते कुछ महीनों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए साप्ताहिक इतवारी बाजार नहीं लग रहा था।जिसे आगामी रविवार से खोला जाएगा।चूंकि शहर में लॉक डाउन बुधवार कर दिया गया है एवं कोविड के मरीजो की संख्या में भी गिरावट आ चुकी है, साथ ही वेक्सिनेशन का कार्य भी पूर्णता की ओर है।जिसे देखते हुए महापौर जानकी काट्जू ने कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा कर रविवार इतवारी बाजार जो शहरवासियो के लिये सुविधाजनक बाजार है एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले व्यवसाइयों को भी इसका प्रतिफल मिलता है। जो उनके जीविकोपार्जन में सहायक होता है को देखते हुए बाजार खोलने निर्णय लिया गया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि बीते दिनों इतवारी बाजार के व्यवसायी अपनी रोजी-रोटी की समस्या बताते हुए इतवारी बाजार को रविवार के दिन खोलने अपनी मांग लेकर आए थे । जिसके बाद कलेक्टर से इस विषय पर चर्चा की गई। जिसे कलेक्टर सर ने कोविड के दिशा निर्देश के पालन के साथ खोलने अपनी सहमति प्रदान कर दी।
नवनियुक्त बाजार विभाग के प्रभारी एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि इतवारी बाजार शहर के हृदयस्थल में है। जहां से शहरवासी अपने घर के लिये दैनिक जरूरत की वस्तुओं के साथ साग सब्जी खरीदने बड़ी संख्या में आते है।वही आस पास के गांव वाले अपने परिवार चलाने इतवारी बाजार के भरोसे रहते है। उनकी मांग और जरूरत को देखते हुए महापौर से चर्चा की गई ।वही आज कलेक्टर ने बाजार खोलने अनुमति प्रदान की है। टूटी कलम समाचार