
रायगढ़ – – – जीवन में कुछ रिश्ते हमें जन्म से मिलते हैं और कुछ रिश्ते हम खुद चुनते हैं। इन्हीं में दोस्ती भी एक ऐसा ही रिश्ता है जो हम खुद अपनी मर्जी से अपने लिए बनाते हैं और बचपन से लेकर स्कूल और वर्कप्लेस तक हर जगह पर कोई न कोई ऐसा शख्स हमें मिल ही जाता है जो हमारे बारे में बेहतर सोचता है, हमारी मदद करता है, हमारे साथ रहकर जीवन का आनंद लेता है और परेशानियों में साथ खड़ा होता है ऐसे ही लोगों को हम दोस्त कहते हैं। वहीं अगर जीवन में किसी को सच्चा दोस्त मिल जाए तो यकीन मानिए कि उसने सच्ची दौलत को हासिल कर लिया है क्योंकि सच्चा दोस्त मुसीबत में हमेशा आपकी ढाल बना रहता है वो उस वक्त भी आपके साथ रहता है, जब अपने भी साथ छोड़ देते हैं इसीलिए दोस्ती को बहुत खास रिश्ता माना गया है।वहीं हर साल भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार भी फ्रेंडशिप डे को रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में शहर के गैलेक्सी मॉल में विगत 1 अगस्त को क्लब के सभी सदस्यों ने सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए यादगार ढंग से मनाया। वहीं अध्यक्ष अजय बेरीवाल ने तमाम मित्रों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी की दोस्ती सदैव यूं ही बरकरार रहे और सदैव मिलकर साथ रहें क्योंकि यह सच है कि उम्र ढ़ल जाती है प्यार जवां रहता है। इसलिए दोस्ती को सभी मिलकर उम्र भर निभाएं। इसी तरह उन्होंने सभी मित्रों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं बहुत दिनों के बाद सभी लोगों ने कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ मिलकर विविध गेम व एक साथ डिनर लेकर यादगार ढंग से मनाया जिससे सभी खुश हुए और बच्चों की भी खुशियां देखते ही बनी। इसी तरह फ्रेंडशिप डे कार्यक्रम को भव्यता देने में अध्यक्ष अजय बेरीवाल, सचिव उमेश थवाईत, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुबोध खीरवाल, दीपक डोरा, प्रकाश मसद, राजेश अग्रवाल, विनोद निगानिया, मनीष जायसवाल,नीरज गुप्ता, प्रफुल्ल अग्रवाल, अजय केडिया, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, तरुण संजीवनी, रोशन अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही । प्रोग्राम को सफल बनाने में हर्ष न्यूज़ चैनल डॉयरेक्टर सुशील मित्तल का विशेष सहयोग रहा। टूटी कलम समाचार
