टूटी कलम रायगढ़–रायगढ़ शहर में दिवंगत महाराजा स्व.चक्रधर सिंह की याद में उनके जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर के 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम लगता है इस दफे भी कोविड 19 के नियम कानून हावी होने की वजह से स्थगित किया जा सकता है। जिसका कारण है कि लोग अभी भी कोरोना संक्रमण के ख़ौफ़ से उबरे नही है और जिला प्रशासन किसी भी तरीके से कोई रिस्क लेना नही चाहेगा। पूर्ण टीकाकृत जिला करवाने एवं तीसरी लहर से निपटने के लिए कलेक्टर भीम सिंह एवं जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन आदि ने अथक परिश्रम कर काफी पसीना बहाया है। इसलिए ये नही चाहेंगे कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की वजह से उनके द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर जाये।टूटी कलम
अंतराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शिरकत कर प्रस्तुति देने में शायद बड़े कलाकर भी अपनी सहमति देने में असमर्थता जाहिर कर सकते है। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी इस कारण से भी बांसुरी वादन,भजन,पंडवानी,कवि सम्मेलन आदि मास्क लगाकर प्रस्तुति देना संभव नही होगा। कुश्ती,कब्बड्डी आदि खेल भी होने असंभव प्रतीत होते है। रामलीला मैदान में होने वाली भीड़ के कारण कोविड 19 की गाइडलाइंस की भी अनदेखी हो सकती है एवं किन्ही कारणों से कोरोना के पॉजिटिव मरीजो की संख्या में इजाफा हो गया तो इसका ठीकरा जिला प्रशासन के सर फोड़ने से कोई नही चूकने वाला। टूटी कलम
तीसरी लहर से सशंकित जन मानस के मन मे आगामी त्योहारों नवरात्र,दशहरा,धनतेरस,दीपावली आदि को लेकर भी अभी कुहासा छाया हुआ है। जो आने वाले समय मे गहरायेगा या छंटेगा यह तो आने वाले अगले माह की स्थिति से ही तय हो सकेगा। बरहाल अभी कुछ भी बोलना उपयुक्त नही होगा।