कोरोना वायरस के संबंध में राज्य शासन द्वारा एडवाईजरी जारी
स्कूल, कालेज सहित आंगनबाड़ी केन्द्र 31 मार्च तक रहेंगे बंद
रायगढ़, 13—-नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के संबंध में राज्य शासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं तथा आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं प्रशिक्षणों के साथ अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्व विद्यालयों सहित सभी आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव से बंद रखे जायेंगे। साथ ही वजन त्यौहार व पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रम को भी आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।
उक्त अवधि में 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं यथावत पूर्व समय-सारिणी के अनुसार संपन्न होंगी। महाविद्यालयों में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं भी यथावत संचालित होती रहेंगी। साथ ही उक्त अवधि में आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी टू ईट का वितरण जारी रहेगा।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दौरा कार्यक्रम स्थगित
रायगढ़—– वाणिज्यिक कर (आबकारी)वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री छ.ग.शासन कवासी लखमा के दिनांक 13 मार्च से 15 मार्च 2020 तक रायगढ़ जिला प्रवास कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
सारंगढ़ एवं बरमकेला में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम स्थगित
रायगढ़—- छ.ग.शासन परिवार एवं कल्याण विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जारी निर्देश अनुसार सारंगढ़ अनुविभाग अंतर्गत 14 मार्च 2020 को सारंगढ़ तथा 15 मार्च को बरमकेला में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।