चौक-चौराहों पर खड़े जवान कार्डलेस माइक से होंगे लैस, 100-150 मीटर तक सुनाई देगी आवाज; नहीं चिल्लाना पड़ेगा जवानों को
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि कार्डलेस माइक पुलिस के लिए बहुत उपयोगी होगा।
राजधानी के चौक-चौराहों पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवानों को हाईटेक किया जाएंगा
रायपुर पुलिस ने प्रयोग के लिए फिलहाल चार कार्डलेस माइक की खरीदी की है
रायपुर . राजधानी के चौक-चौराहों पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवानों को हाईटेक किया जा रहा है। उन्हें कार्डलेस माइक दिया जा रहा है। इससे वे एक जगह खड़े होकर लोगों को ट्रैफिक की जानकारी देंगे। अब सिग्नल में खड़े लोगों तक उनकी आवाज आसानी से पहुंच जाएगी। उन्हें ज्यादा जोर से चिल्लाना नहीं पड़ेगा। लोगों को स्टाप लाइन में रोक सकेंगे या खड़े-खड़े उन्हें ट्रैफिक की जानकारी दे सकेंगे।
रायपुर पुलिस ने प्रयोग के लिए फिलहाल चार कार्डलेस माइक की खरीदी की है। इसे शास्त्री चौक, खजाना तिराहा, एसआरपी चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक के पास खड़े पुलिस जवानों को दिया जाएगा। उसके बाद बाकी चौक में ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए खरीदी की जाएगी।
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि कार्डलेस माइक पुलिस के लिए बहुत उपयोगी होगा। चौक-चौराहों में पर खड़े जवानों को किसी को समझाइश देनी होती है तो उन्हें गाड़ी वाले के पास दौड़कर जाना होता है। कई बार दूर से ही ऊंची आवाज में बोलना पड़ता है। अक्सर ट्रैफिक के शोरगुल में उनकी आवाज लोगों तक पहुंच नहीं पाती है। वहीं अब कार्डलेस माइक मिल जाने से ट्रैफिक जवानों को कम मशक्कत करनी पड़ेगी।
माइक पकड़ने की जरूरत नहीं
यह हाईटेक माइक है। इसे पकड़ने की जरूरत नहीं होगी। इसे कान में लगाया जाएगा। लाउडस्पीकर कमर में लटका रहेगा। जवान चलते-फिरते लोगों को चेतावनी दे सकेंगे।
आंदोलन या प्रदर्शन में कर सकेंगे उपयोग
कार्डलेस माइक-लाउड स्पीकर का आंदोलन या प्रदर्शन में भी उपयोग कर सकेंगे। पुलिस अभी हैंड लाउडस्पीकर का उपयोग करती है। उसमें तेज बोलना पड़ता है। कार्डलेस माइक में ऊंची आवाज में बोलने की जरूरत नहीं है। आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे चार्जरेबल है।
55 चौक पर पुलिस ने लगाया लाउड स्पीकर
आईटीएमएस के तहत शहर के 55 से ज्यादा चौक-चौराहों पर लाउड स्पीकर लगाया गया है। यह सभी दक्ष कंट्रोल रुम से जुड़ा हुआ है। जहां बैठे पुलिस के कर्मचारी कैमरे से देखकर लोगों काे दिशा-निर्देश देते हैं। फिलहाल आईटीएमएस से कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सवा चार सौ गाड़ियों पर जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस को शहर में कार्रवाई करते हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है। शनिवार को पुलिस ने 435 गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 1.10 लाख का जुर्माना वसूला है। इसमें सबसे ज्यादा हेलमेट और तीन सवारी पर कार्रवाई की गई। पुलिस महिला और युवतियों पर सख्ती कर रही है।
उन्हें भी हेलमेट लगाने की अपील की जा रही है
उन्हें भी रोका जा रहा है। रात में शराब पीकर चलने वालों के वाहन जब्त किए जा रहे हैं। उनका चालान नहीं किया जा रहा है बल्कि सीधे कोर्ट भेजा जा रहा है.








