एक 19 वर्षीय युवती का नहाते समय वीडियो बनाकर अश्लीलता करने वाले सिरफिरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवती का कहना था कि उसने आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो वह धमकी देकर फरार हो गया। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दोपहर पौने 12 बजे के करीब अपने बाथरूम में नहाने के लिए गयी थी। उसी दौरान उसकी नजर पड़ी तो पड़ोस में रहने वाला राबी उर्फ हरजोत उसे बुरी नीयत से देख रहा था और मोबाइल पर वीडियो बना रहा था। उसने शोर मचाया तो आरोपी धमकाते हुए फरार हो गया। युवती ने घटना से परिजनों को अवगत कराया ओर फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती की रिपोर्ट पर धारा 354 एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। इसी तरह सिहोरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से छेडख़ानी कर अश्लीलता की जाने की रिपोर्ट पर आरोपी भोला पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किन्नर से छेडख़ानी कर उसे जान से मारने की धमकी दी जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे 62 वर्षीय किन्नर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 3 फरवरी की रात साढ़े 11 बजे वह अपने घर पर सो रहा था। अचानक समीम मंसूरी आया और उससे लिपट कर अश्लीलता करने लगा। उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे लात मारी और फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 354 क, 456, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।








