
टूटी कलम समाचार… पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा की पुलिस टीम के जांबाजों पर बात की जाये तो पूरे जिले में कप्तान ने तगड़ी फील्डिंग जमा रखी है। रायगढ़ शहर की बात करें तो कोतरारोड के थाना प्रभारी चमन सिन्हा,सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी मनीष नागर,चक्रधर नगर के थाना प्रभारी अभिनवकान्त सिंह,कोई किसी से कम नही है। केवल जूटमिल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सब निरीक्षक गिरधारी साव को थाने का प्रभार सौप देना तब किसी भी दृष्टिकोण से उचित नही माना जा सकता जब पहले से ही लाईन में हाजिर है। जूटमिल थाना क्षेत्र के पूर्व निरीक्षक अमित कुमार शुक्ला दिन प्रतिदिन अवैध कबाड़,आयरन ओर, शराब,धान आदि पर लगातार कार्यवाही की वजह से सुपर इन्वेस्टिगेटर खिताब के हकदार बन गए थे। दुष्कर्म मामले में अल्प समय मे ही न्यायलय में चालान पेश कर मिसाल कायम कर दी थी। इसी तरह चमन सिन्हा, मनीष नागर भी अपराधों पर लगाम कसने एवँ अपराधियो की धरपकड़ करने में पीछे नही है। टूटी कलम समाचार
अगर तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये तो चक्रधर नगर थाना निरीक्षक अभिनवकान्त का कोई सानी नही है। पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ब्राम्हण समाज के खिलाफ टिप्पणी करने पर सिटी कोतवाली का घेराव करने की योजना बनाकर थाने की ओर कूच किया मगर थाने के बाहर लंबे तगड़े स्मार्ट थानेदार अभिनवकान्त खड़े मिले। जिस वजह से भाजयुमो के नेताओ का आधा हौसला उन्हें देखकर ही पस्त हो गया एवं बाद में अभिनवकान्त के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। इसी तरह से दो दिन पूर्व ओड़िसा मार्ग में नेटनगर के पास हुई सड़क दुर्घटना के कारण से आक्रोशित ग्रामीणों ने जूटमिल थाने के सामने चक्का जाम कर दिया था। तब भी सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ के बीच अभिनवकान्त सिंह अकेले खड़े दिखलाई दिए तहसीलदार विक्रांत राठौर के सांथ ग्रामीणों को समझाने बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।टूटी कलम समाचार
अभिनवकान्त सिंह का ट्रेरर मेडिकल कालेज के मार्ग में आने वाले गांवों नवापाली, बोइरडीह,बिंजकोट, एकताल आदि के ग्रामीण युवाओ में देखा जा सकता है। इस मार्ग में राहजनी,छिनतई, लूटपाट, मारपीट,छेड़छाड़,दुष्कर्म होना सामान्य घटना मानी जाती है। जंगलों में झाड़ियों के पीछे प्रेमालाप करने गए प्रेमी युगल इस क्षेत्र में शिकार बनते है परन्तु लोकलाज के भय से पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज नही करवाते। पिछले माह घटित धनाढ्य परिवार के युवक से की गई बेतहाशा मारपीट एवं युवती के सांथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद मामला शहर में वायरल हो गया। बतलाया जा रहा है कि युवक एवं युवती गोपनीय रूप से आजतक इलाजरत है। इस घटना के बाद से पुलिस ने इस मार्ग में पेट्रोलिंग तो बढ़ा दी है परन्तु घटी घटना के बाद प्रसारित न होने के बाद युवकों,युवतियों का जंगल के भीतर जाकर प्रेमालाप करना कम नही हुआ है एवं उनके सांथ हो रही घटनाएं भी घटित हो रही है। सामुहिक दुष्कर्म के बाद निरीक्षक अभिनवकान्त इस क्षेत्र के ग्रामीण युवकों की जमकर खातिरदारी भी कर रहे है परन्तु युवक युवती “आ बैल मुझे मार” को चरितार्थ करने से नही चूक रहे है तो पुलिस क्या कर सकती है ? टूटी कलम समाचार