टूटी कलम समाचार… रायगढ़ शहर विकास की करवट अवश्य ले रहा है परन्तु विकास के सांथ युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने के संसाधनों में भी विकास हो रहा है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण शहर के कोतरारोड स्थित एक आलीशान होटल है। जिसमे कर्जे चुकाने के लिए तमाम तरह की गतिविधियों का संचालन किया जाता रहा है। पिछले लॉक डाउन के समय शराब की भट्ठियां तक ड्राई होकर तालाबंदी रही परन्तु इस होटल वालो ने शराब के शौकीनों को प्यासा नही रखा। जिसके लिए 280₹ में बिकने वाली घटिया शराब रिजर्व सेवन 4000 ₹ तक मे बेची गई। ऐसा शराब प्रेमियों की जुबानी है। ब्रांडेड कम्पनियों की शराब तो फिर किस मूल्य पर बेची गई होगी यह अतीत में दफन हो चुका है। जानकार सूत्र बतलाते है कि इस होटल में अक्सर शराब सेवन के पश्चात गुट बाजी में झगड़ा,झंझट,मारपीट,गाली गुफ्तार होना लगभग दिनचर्या बन चुकी है। इस तरह की गैंगवार कभी भी बलवा का रूप लेकर घातक हो सकती है। इस होटल में धनाढ्य परिवारों की युवतियां भी आसानी से शराब की चुस्कियां लगाते आसानी से देखी जा सकती है। होटल के करीब रहने वाले ने नाम न छापने की शर्त पर बतलाया कि इस होटल में अलग अलग फ्लेवर के हुक्का की आड़ में गांजे के कश भी युवा पीढ़ी खींचने आते है। जिनसे मोटी धनराशि ली जाती है। टूटी कलम समाचार
मीडिया जुबान एवं पुलिस कार्यवाही न करने का कारण वर्षगांठ का आयोजन…. बतलाया जा रहा है कि इस होटल प्रबंधन ने मीडिया मैनेज के लिए साल भर में एक दफे वर्षगांठ के बहाने भोज एवं उपहार देने का फंडा चलाया हुआ है ताकि मीडिया की नजरो पर इनके कार्यो पर पर्दा पड़ा रह सके सांथ ही प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारियों को मैनेज करने के लिए डिनर,लंच का आयोजन साल में दो चार बार करवा दिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस होटल प्रबंधन ने आसपास की नजूल जमीनों पर भी कब्जा जमा कर पक्के निर्माण करवा लिए है। जिसका सच नजूल विभाग के नापजोख के बाद ही मालूम चल सकेगा।क्रमशः