टूटी कलम समाचार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में तीन सगी बहनों को एक ही युवक से प्यार हो गया। हैरानी की बात ये है कि जब मामले का परिजनों को पता चला तो तीनों बहने युवक के साथ एक साथ फरार हो गई। युवतियों के फरार होने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और वे फिलहाल रिश्तेदारों की मदद से तीनों बहनों की तलाश कर रहे हैं। टूटी कलम
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। आठ दिन पहले तीन सगी बहनें घर से फरार हो गईं। तीनों बहनों का प्रेम प्रसंग एक ही युवक से चल रहा है। गांव में भी तीनों बहनों के गायब होने को लेकर कई तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि तीनों बहनों का प्रेम प्रसंग एक ही युवक से चल रहा था। टूटी कलम