
बड़ा व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार: VIDEO कॉल कर कपड़े उतारने लगी युवती…. फिर हो गई न्यूड…. और फिर हुआ ये…. बिजनेसमैन को करने लगी ब्लैकमेल…..
डेस्क। थोक किराना व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार हुआ है। ग्वालियर के थोक किराना व्यापारी को एडिटेड न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। व्यवसायी के एक फेसबुक मित्र ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की। कॉल के दौरान वह न्यूड हो गई। कुछ देर बाद कारोबारी के व्हाट्सएप पर वीडियो भेज दिया गया। इसमें बिजनेसमैन को लड़की के सामने न्यूड दिखाया गया। शुरुआत में व्यापारी ने खाते में 5 हजार रुपए डाले। लेकिन उसके बाद उससे 50 हजार की मांग की गई। इसके बाद कारोबारी ने साइबर सेल में शिकायत की। घटना 40 वर्षीय व्यवसायी के साथ हुई। टूटी कलम समाचार

कुछ दिन पहले उनके फेसबुक पर अंजलि अग्रवाल के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसके बाद अंजलि बिजनेसमैन से मैसेंजर पर बात करने लगी। यह भी बताया गया कि वह अपने एक दोस्त की आईडी से जुड़ा हुआ था। अच्छा लगा तो उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। अंजलि ने कुछ दिन बात की, फिर व्यवसायी से उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा। बात करना भी शुरू कर दिया और दोस्ती की पेशकश की, जिसे व्यवसायी ने स्वीकार कर लिया। कुछ देर बाद युवती ने वीडियो कॉल भी की। इसमें बात करते-करते युवती अश्लील हरकत करने लगी। टूटी कलम समाचार

फिर वह एक-एक कर अपने कपड़े उतारने लगा। कुछ ही समय में वह पूरी तरह से न्यूड हो गई। व्यापारी भी कुछ देर तक अचंभित रहा। उन्होंने कुछ पार्ट भी किए। इसके बाद कॉल कट हो गई। बातचीत के कुछ देर बाद ही कारोबारी का न्यूड वीडियो उसके मोबाइल पर आ गया और लड़की ने उससे साढ़े पांच हजार रुपये की मांग की। जिसे पूरा करने के बाद एक युवक का फोन आया। युवक ने खुद को यूट्यूब चैनल का अधिकारी बताते हुए 12500 रुपये की मांग की। अगले दिन क्राइम ब्रांच दिल्ली के नाम से फोन आया और 50 हजार रुपये की मांग की गई। परेशान कारोबारी ने साइबर सेल में पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। टूटी कलम समाचार