टूटी कलम समाचार लखनऊ एयरपोर्ट में धरने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठ गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है। पुलिस वाले ने जब उन्हें लखीमपुर जाने से रोका तो जमीन पर बैठ गए। उनका वीडियो आया है, जिसमें वे जमीन पर बैठे दिख रहे हैं और पुलिस वाले चारों तरफ से घेरे हुए हैं। मुख्यमंत्री को कल लखीमपुर जाना था। लेकिन, उन्हें लखनउ एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति नहीं मिली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखीमपुर जाने से रोकने पर वे एयरपोर्ट पर धरना दे दिए हैं। टूटी कलम समाचार