दिन भर काम के तनाव और गलत खानपान का असर पुरुषों की सेक्स लाइफ पर दिखना अब बेहद आम है।
पुरुषों में सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन घटने के कारण भी कई बार उनकी सेक्स लाइफ प्रभावित होती है। ऐसे में बेहतर सेक्स लाइफ के लिए डाइट में इन 7 चीजों का सेवन फायदेमंद है।
गोभी

गोभी में डीआईएम की मात्रा अधिक है जो शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाता है। यह शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर कम करता है जिससे टेस्टोस्टेरोन का स्तर अपनेआप बढ़ जाता है। इसके सेवन से पौरुष संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं।

शोधों की मानें तो ऑलिव ऑयल शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करता है जिससे टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है। खाने में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल इस्तेमाल करने से कामेच्छा बरकरार रहती है।
नारियल तेल

नारियल तेल में ऑलिव ऑयल की तरह ही टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाने की क्षमता है लेकिन यह सैचुरेटेड फैट्स और कॉम्पलेक्स फैट्स की सहायता से टेस्टोस्टेरोन बढ़ाता है। पुरुषों के लिए इसका सेवन फायदेमंद है।
साइट्रिक फल

विटामिन सी की अधिकता वाले साइट्रिक फलों से शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कम होते हैं और टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ता है। इनमें विटामिन ए भी अच्छी मात्रा में होता है जो सेक्स क्षमता बड़ाता है।
अज्वाइन

अज्वाइन में एंड्रोजन को प्रकार हैं जो शरीर में टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने में मददगार हैं। इसके अलावा इसमें फ्लैवनॉयड भी अच्छी मात्रा में होता है जो कामेच्छा बढ़ाता है।
रेड मीट

रेड मीट में सैचुरेटेड फैट्स, जिंक और कोलेस्ट्रॉल अच्छी मात्रा में होते हैं जो शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाने में मददगार हैं।
अंडा

प्राकृतिक तरीके से टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाने के लिए अंडे का सेवन भी फायदेमंद है। इसमें विटामिन डी, सैचुरेटेड फैट्स और ओमेगा 3 एसिड अच्छी मात्रा में है जो शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाने के लिए जरूरी है।