✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम बला सी खूबसूरत है नेपाल की ये हीरोइने, यहां देखिए एक से एक बोल्ड तस्वीर

1
साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह- नेपाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह नेपाल के राजघराने से तुल्लुख रखती हैं. रियल लाइफ भी ये काफी बोल्ड और खूबसूरत हैं.

2
सृष्टि श्रेष्ठा- सृष्टि श्रेष्ठा अभिनेत्री के साथ साथ नेपाल की मशहूर मॉडल भी हैं. ये अपनी बोल्डनेस को लेकर अपने देश में खासा लोकप्रिय हैं. सृष्टि श्रेष्ठा ने नेपाली सिनेमा में अपनी शुरुआत साल 2016 की थी.

3
जसीता गुरुंग- जसीता गुरुंग अब नेपाली सिनेमा का उभरता हुआ नाम और चर्चित अभिनेत्री बन गई हैं।

4
नम्रता श्रेष्ठ- नम्रता श्रेष्ठ लंबे समय से नेपाली सिनेमा में सक्रिय हैं. उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है.

5
केकी अधिकारी- यह नेपाली फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं.

