@टूटी शर्मा.टूटी कलम. Com….रायगढ़ जिले के बड़े एवँ धनाढ्य शहर में शुमार लैलूंगा व्यवसायिक लिहाज से भी बहुत बड़ा बाजार है। यहां के व्यवसाई आर्थिक रूप से काफी ठोस एवँ मजबूत माने जाते है। प्रदेश की राजनीति में लैलूंगा का अपना वजूद है। इन सबके बावजूद पिछले माह मदन मित्तल एवँ अंजू मित्तल की हुई हत्या के अपराधियों को लेकर बच्चा बच्चा असंतुष्ट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हस्तक्षेप के बाद उक्त कांड की तफ्तीश एसआइटी के द्वारा नये शिरे से की जा रही है। जिनके लैलूंगा में होने के बावजूद स्व. मदन मित्तल के भाई के घर पर उसी तर्ज पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिस तर्ज पर मदन मित्तल के घर हुई चोरी को अंजाम दिया गया था। टूटी कलम समाचार
सूत्र बतलाते है कि चोरों ने मोहन मित्तल के घर के ऊपर की जाली काटकर सीढ़ी के द्वारा दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी रकम 20,000 एवँ 2 मोबाईल फोनो को पार कर दिया एवं जाते जाते सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाकर डीवीआर अपने सांथ ले गए। टूटी कलम
किस्मत दगा दे गई चोरों की..बतलाया जा रहा है कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे से कनेक्टेड 2 डीवीआर लगे थे। जिसकी जानकारी शायद चोरों को नही लग पाई थी। जिस वजह से चोरों की करतूत उसमें कैद हो गई। जिसे देखकर पुलिस तफ्तीश कर रही है एवं चोरों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें शीघ्र दबोच लिया जायेगा। ऐसा पुलिस का मानना है। टूटी कलम समाचार
आहट सुनकर भी जानबूझकर सोते रहे..इस घटना में ऐसा अंदेशा है कि मोहन मित्तल का परिवार आहट सुनकर भी चोरों के सामने जाने से कतरा गए क्यूंकि दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता है। बरहाल मित्तल परिवार में हो रही घटनाओं को लेकर पूरा मित्तल परिवार दहशत में है। इन दोनों घटनाओं की समानताओं से यह लग रहा है कि असली आरोपी अभी भी स्वतंत्र होकर अपने कार्य को अंजाम देने में लगा हुआ है। टूटी कलम समाचार