देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान 24 घंटे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगीभारतीय रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया है
नई दिल्ली। देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान 24 घंटे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। भारतीय रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेनों का संचालन 21 मार्च रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया गया था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान देशवासियों से सहयोग मांगते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने कहा था जनता कर्फ्यू के दिन कोई भी देशवासी अपने घरों से बाहर न निकले।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील में अपना योगदान देने के लिए दिल्ली मेट्रो सेवा रविवार को बंद रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा, “इस रविवार, 22 मार्च को मनाए जा रहे ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर डीएमआरसी ने निर्णय लिया है कि हम अपनी सेवाएं इस दिन बंद रखेंगे। इस निर्णय का मकसद लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करना है, जो कि कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ अनिवार्य है।”
वैश्विक महामारी बन चुके इस वायरस ने भारत पर भी असर डाला है, जिसके चलते गुरुवार को प्रधानमंत्री ने देश से रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घरों में रहने के लिए कहा है, उन्होंने इसे ‘जनता कर्फ्यू’ नाम दिया है।
