रायगढ़—- आज हमाल संघ ने अत्यंत आवश्यक बैठक मौदहा पारा कार्यालय में बुलाई गई थी. जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हमे कुछ नही करना है.बस मीडिया के माध्यम से अपना वजूद बनाये रखना है.कभी कभार कुछ खर्च कर देने पर हमारे संघ का कुछ बिगड़ना नही है अपितु कुछ न कुछ फायदेमंद ही रहेगा.”हल्दी लगे न फिटकरी रंग चोखा” समाजसेवा में नाम भी रहेगा अंटी भी ढीली नही होगी.लोगो तक सन्देश भी पहुंचा दिये जायेंगे और एक तीर से कई शिकार हो जाएंगे.प्रशासन की नजर भी चढ़ गये जनता में प्रसिद्ध भी हो गये. आगे चलकर ये सोशल मीडिया की पोस्ट एवं अखबारों की कटिंग कभी कभार काम भी आ सकती है.इसलिए करो कुछ नही परन्तु सुर्खिया बन कर रहो. वक्ता के इस उद्बोधन ने जमकर तालियां बटोरी,अंत मे स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम समाप्त किया गया