रायगढ़—- देश भर में छाये कोरोना के आतंक को देखकर ऑटो रिक्शा चालक राजू सोनकर ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि देश को कोरोना जैसे बिन बुलाई आफत से दो चार करना है तो सभी देशवाशी 22 मार्च को अपने अपने घरों में रहकर पूरा दिन परिवार संग बिताये. राजू सोनकर ने आगे कहते हुए कहा कि यह समय देश के लिए संकट की घड़ी है जिससे निपटना हर एक देशवाशी का कर्तव्य है. हम कुछ नही कर सकते मगर करोड़पति न होने पर भी दिल से अमीर है.उन्होंने कहा कि देशवाशी किसी की चिकनी चुपड़ी,मक्खनबाजी वालो की बातों में न आये एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की मदद करें