आयुक्त नगर निगम ने सभी कर्मियो में बांटे मास्क
सतर्कता बरतने तथा जनता को जागरूक करने एवं रोकथाम के लिए जगह जगह बेनर एवं पोस्टर लगाये जा रहे है तथा सभी वार्ड के वार्ड कार्यालयो में आइसोलेशन बनाया है धारा 144 प्रभाव में है लोगों को भीड़ से बचना है क्योंकि कोरोना वाइरस से बचाव ही समाधान है इसके परिणाम बहुत निराशाजनक है, खाने पीने वाली गुमटी ठेलो,होटलों, फ़ास्ट फ़ूड, ब्यूटी पार्लर, क्लब, सिनेमाघर, मॉल, शॉपिंग सेंटर,आदि जगहों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कराया दिया गया है कोरोना के विषय में व्यक्तिगत स्च्छता ही बचाव है , आश्चर्यजनक बात है कि शहर में ऐसे कठिन वक़्त में भी कुछ लोग अपने प्रतिष्ठान खुला रखे है । सार्वजनिक कार्यक्रमों आयोजनो को अपने स्तर पर उन्हें निरस्त व स्थगित करने के आदेश दिए जा चुके है
सभी से अनुरोध है कि कुछ दिनों को गम्भीरता से लें, व्यक्तिगत स्च्छता के साथ-साथ आपसी मेल मिलाप को त्यागें, सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाऐं, किसी को खांसी, ज़ुकाम हो तो उनसे खुले तौर पर मास्क लगाने के लिए बताएं एवं डॉक्टर से सलाह लेने भेजे।