@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़……… .जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम से वाद-विवाद कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए हाथापाई करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 3 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस स्टाफ सउनि बसंत पाणिग्राही के नेतृत्व में जुआ रेड कार्रवाई के लिए ग्राम बिरकोल रवाना हुआ था. जहां सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग रुपए का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ा. उसी समय ग्राम बिरकोल के 10-15 लोग पुलिस को जुआ कार्रवाई करने से रोकने लगे व वाद विवाद कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर हो हल्ला कर अश्लील गाली-गलौजकर हाथापाई करने लगे. टूटी कलम
जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में धारा 186, 353, 332, 294, 506, 323,149 पंजीबद्ध किया गया. आरोपियों चन्द्रकिशोर साहू पिता उत्तम सिंग साहू, अर्जित साहू पिता रखेराम साहू, मुकेश निषाद पिता मदन निषाद, परदेशी निषाद पिता कार्तिकराम निषाद, विनोद निषाद पिता मदन निषाद, आनंद निषाद पिता नाथूराम निषाद, राकेश साहू पिता रुपसिंग साहू, प्रहलाद पिता केशव पटेल को गिरफ्तार किया गया है. अग्रिम विवेचना कार्रवाई जारी है. टूटी कलम