@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़…… भरोसेमंद सूत्र बतलाते है कि ओवरब्रिज के दक्षिण दिशा के थाना क्षेत्र में दीपावली पर जुआ उत्सव पूरे शबाब से मनाया गया। रेलवे क्रासिंग के उस पार की शुरुआत से ही अलग अलग गलियों में,घरों में,कालोनियों में बगैर पुलिसिया रोक टोक के स्वेच्छा समयानुसार फड़ सजती रही। कमाल तो तब हो जाता है कि महिलाएं भी पत्ते फेंटती रही।पुलिस रस्म अदायगी करती रही। जवान भी फड़ो पर उपस्थिति लगाकर निश्चिंतता से खेल चलते रहने की हिम्मत देते रहे। टूटी कलम
सूत्रों ने बतलाया कि चौकी प्रभारी यहां के पुराने जानकार होने की वजह से सब से मधुर सम्बंध बनाये हुए है। वे क्षेत्र के नामचीन लोगो को चेहरों से नही अपितु नाम से भी पहचानते है। जिस वजह से शराब,गांजा,जुआ,सट्टा आदि अवैध कार्य पूर्व की भांति ही गुलजार है। जान परिचय होने की वजह से धंधेबाजो को एक हिम्मत सी रहती है कि वे सुरक्षित तरीके से अवैध कार्यो का संचालन कर सकते है। टूटी कलम
यहां यह बतलाना लाजिमी होगा कि पुलिस लाईन उर्दना में आधा दर्जन निरीक्षक आराम कर रहे है। जबकि पदोन्नति पाकर सब इंस्पेक्टर बने को संवेदनशील थाना क्षेत्र का प्रभार दे दिया गया है। जो पुलिसिया कसावट के अनुसार सही नही माना जा सकता। अगर गौर किया जाए तो इस थाना क्षेत्र में अपराधों के ग्राफ में तेजी आई है एवं अधिकांश मामले लेनदेन कर निपटा दिए जाते है। जिनकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक को नही हो पाती है। टूटी कलम
ओड़िसा सीमा से थाना सीमा सटे होने के कारण महुआ शराब एवँ पसंदीदा विदेशी मदिरा की आवक कनकतुरा से निर्बाध गति से हो रही है । यदि रेंगालपाली शराब दुकान के पास मुखबिर लगा दिए जाएं तो स्वतः सामने आ जायेगा कि उक्त शराब दुकान केवल रायगढ़ के मदिरा प्रेमियों के दम पर ही चल रही है। टूटी कलम