◾दीपावली की पूर्व संध्या पर #कोतवाली पुलिस की 08 जुआ फड़ पर जुआ रेड कार्रवाई◾36 जुआरियों से जुआ में लगे ₹42,710 रूपये की हुई जप्ती◾पिछले पांच दिनों में अलग-अलग थानाक्षेत्र में 340 जुआरियों पर हुई कार्रवाई, फड़ से 2 लाख से अधिक नकदी की जप्ती◾
@टिल्लू शर्मा ◾ टूटी कलम डॉट कॉम#रायगढ़
प्राय: दीपावली पर्व नजदीक आते ही जुआ खेलने वाले जुआरी सक्रिय हो जाते हैं । जुआ फड़ पर अधिक रूपयों की लालच में आमजन अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई ना लुटाये । इसे रोकने और जुआ फड़ पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा मुखबिर लगाकर सूचनाओं पर लगातार कार्रवाही की जा रही है । पिछले पांच दिनों में जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में जुआ एक्ट के *89 मामले* बनाये गये है, जिनमें *340 जुआरियों* पर कार्यवाही हुई है । इन जुआरियों के जुआ फड़ से तथा जुआरियों के पास से *2,27,745 रूपये* नकदी की जप्ती हुई । वहीं शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में *04 एवं 05 नवम्बर की रात* कोतवाली थाने में जुआ रेड टीम द्वारा 08 अलग-अलग स्थान तिउर पारा पुल, इंदिरा नगर भोला गली पानी टंकी के पास, धांगर डीपा शीतला मंदीर के पास, रामभांठा टायगर गली मेन रोड पर, चांदनी चौंक फौजदार पारा तथा रामभांठा के जयस्तंभ चौंक के पास के जुआ फड़ पर जुआ खेलते *36 जुआरियों* को पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से *कुल 42,710 रूपये* की जप्ती हुई है । इस प्रकार पिछले दो दिनों में केवल थाना कोतवाली में जुआ के 08 प्रकरणों में 36 आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । इसी कड़ी में जिले के कई थानाक्षेत्र में बंद मकानों, बगीचों, सुनसान मैदान एवं सार्वजनिक स्थानों पर जुआ रेड की कार्यवाही किया गया है । जुआ के फड़ पर जुआरी आपस में रूपयों को लेकर भिड़ भी जाते हैं जिसे लेकर कई आरोपियों पर पृथक से धारा 151 CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को यह कार्यवाही पूरे पखवाड़े चलाये जाने के निर्देश दिये
गये है टूटी कलम ।
नगर कोतवाल नागर की कड़क कार्यशैली की वजह से शहर के नामी गिरानी पत्तेबाजो ने शहर थाना की सीमा छोड़कर अन्य थाना क्षेत्रों में ही पत्ते फेटने में ही भलाई समझी। जिसके लिए जुआरियों को जूटमिल थाना क्षेत्र सबसे महफूज लगा। सूत्र बतलाते है कि 5 दिनों में लाखों रुपयो के वारे न्यारे किये गये। कालोनियों के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र में प्रत्येक कालोनी के रिहायशी मकानों में जुआ,शराब के सांथ जमकर दीपावली मनाई गई। बतलाया जा रहा है कि भेदिये भी दांव लगाने से नही चुके। जिस वजह से कोई बड़ी फड़ पर कार्यवाही नही की जा सकी। बतलाया जा रहा है कि महिलाएं भी 52 पत्ते में भाग्य आजमाने से पीछे नही रही टिल्लू शर्मा