@टिल्लू शर्मा ◾ टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़ सब्जी मंडी में व्यापारियों को वर्दी का रौब दिखाते हुए अभद्रता करना एक आरक्षक को महंगा पड़ा। नाराज व्यापारियों ने आरक्षक को घेर कर बैठा लिया था। ️आरक्षक एवं सब्जी व्यापारी विवाद मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा ने कार्यवाही की। ️नगर पुलिस अधीक्षक के जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही हुई। ️आरक्षक अभिजीत पांडेय को लाइन हाजिर किया गया। ️विभागीय दंड से भी दण्डित किया गया है। विगत दिनों सब्जी मंडी कोरबा में आरक्षक अभिजीत पाण्डेय एवम सब्जी व्यापारियों के मध्य विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। टूटी कलम डेस्क
मामला पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के संज्ञान में आने पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा को मामले का जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। उक्त विवाद में आरक्षक अभिजीत पांडेय की गलती पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा आरक्षक अभिजीत पांडेय को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र कोरबा में सम्बद्ध किया गया है, साथ ही निंदा की सजा से दण्डित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि आम जनता एवम पुलिस के मध्य मित्रवत सम्बन्ध स्थापित किया जाए। पुलिस की छवि खराब करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बख्शा नही जाएगा।किन्तु प्राप्त शिकायत पर समुचित जांच के उपरान्त ही कार्यवाही किया जाएगा। वही दूसरी ओर फर्जी शिकायत पाए जाने पर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही कठोर कार्यवाही किया जाएगा। टूटी कलम डेस्क
कोरबा में शराब के नशे में धुत्त में एक आरक्षक को वर्दी का रौब दिखाना उस वक्त भारी पड़ गया था। जब सब्जी मंडी के व्यापारियों ने घेर लिया था। व्यापारियों के गुस्से के सामने आरक्षक तत्काल बैक फुट पर आ गया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा था। उरगा थाना में पदस्थ आरक्षक अभिजीत पाण्डेय सब्जी खरीदने पहुँचा था। बाज़ार में टमाटर के भाव आसमान में होने से आरक्षक ने थोक मंडी के व्यापारी से थोक के दाम पर चिल्लर में टमाटर की मांग की थी। शराब के नशे में धुत्त आरक्षक को थोक व्यापारी ने चिल्लर में टमाटर देने से मना कर दिया था। फिर क्या था। आरक्षक वर्दी का रौब दिखाते हुए बहस करने लगा था। व्यापारियों ने आरक्षक को घेर कर बैठा लिया और हंगामा करने लगे थे। टूटी कलम डेस्क