
@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम#….शहर में आज विचलित कर देने वाली घटना तेजी से वायरल हुई। जिसने भी सुना उसके मुंह से पुलिस के प्रति अशब्द ही निकले।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच की है। बाईक में सवार युवक पीछे दौड़ रही मौत से बेखबर होकर आने वाले कल के कार्यो को सोचते हुए अपने घर जा रहे थे कि पीछे से अनियंत्रित रफ्तार में आ रही पुलिस वाहन 112(CG03 7178) ने कबीर चौक सुश्री होटल के पास बाईक सवारो 2 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे से 1 युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो दूसरा युवक घायल हो गया। जिसके बाद उसी 112 से दोनो को अस्पताल ले जाया गया। जहां मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। टूटी कलम
बतलाया जा रहा है कि मेडिकल इवेंट मिलने पर “राइनो” वाहन जूटमिल की ओर से कबीर चौक की तरफ अंधाधुंध रफ्तार से भागी जा रही थी कि जूटमिल थाना चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर उक्त घटना हो गई। टूटी कलम
मिली जानकारी के अनुसार मृतक विमल दास महंत 38 वर्ष मिठ्ठुमुड़ा भजनडिपा निवासी था। जो स्थानीय किसान ट्रांसपोर्ट में बतौर कम्प्यूटर आपरेटर कार्य करता था। जिसके 2 छोटे छोटे बच्चे होना बतलाया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोश फूट पड़ा परन्तु लोगो की समझाइश पर कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सकी। बतलाया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता भी अब तक मुहैया नही करवाई गई है।लोगो की मांग है कि आर्थिक सहायता 2 लाख दी जाये एवं 112 के चालक पर अपराध दर्ज किया जाये। टूटी कलम