@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम#रायगढ़…… जूटमिल चौकी के सामने कल घटी सड़क दुर्घटना में पुलिस वाहन राइनो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई एवँ एक अन्य युवक चोटिल हो गया था। जिन्हें उसी राइनो से जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां मृत युवक का पोस्टमार्टम हुआ। टूटी कलम
राजनीति हुई शुरू…पोस्टमार्टम के पश्चात घटना को राजनीतिक रंग देना शुरू कर दिया गया। मृतक के क्षेत्र के कांग्रेसी पार्षद विनोद महेश ने मृतक के परिजनों एवं मोहल्ले वासियो को एकत्रित कर जूटमिल चौकी के सामने शव को रखकर मृतक के परिजनों को1 करोड़ रुपये मुआवजा एवं सरकारी नोकरी की मांग करने लगे। जबकि 25 हजार रुपये तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवा दी गई थी मगर जनसमुदाय अपनी मांगे मनवाने के लिए सड़क पर जाम लगा दिए। टूटी कलम
मार्ग जाम एवँ लगी भीड़ की सूचना पाकर सभी थाना प्रभारी,तहसीलदार विक्रांत राठौर मौके पर जा पहुंचे एवँ समझाइश देने लगे। इसी बीच पार्षद विनोद महेश एवँ तहसीलदार विक्रांत राठौर के बीच काफी गरमा गरमी बहस भी हुई। टूटी कलम
भाजपाई पहुंचे आग को हवा देने …..सड़क जाम की सूचना पाकर भाजपाई भी आग में घी डालने पहुंचने लगे भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के बुलावे पर उनके कुछ समर्थक भी मौके पर पहुंचकर मौके पर चौका मारने की फिराक में लग गए।
पुलिस प्रशासन ,भूपेश बघेल मुर्दाबाद के लगे नारे.. उस समय बड़ी विकट स्थिति निर्मित हो गई जब कांग्रेसी पार्षद के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में पुलिस प्रशासन हाय हाय,भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे भाजपाईयो ने लगाने शुरू कर दिए। टूटी कलम
अवतरित हुए मंजुल दीक्षित… मामले की भनक मिलते ही शहर के यूथ आइकन, रॉबिन हुड समझे जाने वाले युवा हृदय सम्राट ब्राम्हण गौरव मंजुल दीक्षित अपनी नीले रंग की मेस्ट्रो वाहन से बगैर तामझाम किये मौके पर पहुंच गए मृतक के परिजनों को समझाइश दिए। मंजुल ने मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं परिजन को आंगनबाड़ी केंद्र में नोकरी देने पर मनाया । जिस पर मृतक के परिजनों ने सहमति दे दी। जिसके बाद दलों के नेता गधे के सींग की तरह से गायब हो गए एवँ पुलिस प्रशासन ने भी चैन की सांसें ली। टूटी कलम
बाइक चालक ने राइनो को ठोक दिया था घटना का निचोड़…. नाटकीय कहानी तब अंत हुआ जब पूरी सच्चाई सामने आई कि बाईक वाले नशे में पूरे मदमस्त थे। बाईक चालक ने विपरीत दिशा में चालन करते हुए। अपने साईड से जा रही 112 को ठोक दिया था। टूटी कलम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिगाड़ दी आदत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने उत्तरप्रदेश,धरमजयगढ़ में सड़क दुर्घटनाओ में मृत के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा कर मुसीबत बढ़ा दी है। अब आत्महत्या करने वाला भी सड़क दुर्घटना में मरना पसंद करेगा ताकि उसके परिजनों को 50 लाख रुपये मिल जाये। इतनी बड़ी रकम जिंदा रहकर एकत्रित करना अच्छे अच्छे के लिए दिव्य स्वप्न है।टूटी कलम