@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम रायगढ़ ब्रेकिंग् न्यूज़- विश्ववस्त सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जगदम्बा प्लांट में कोई बड़ा हादसा हुआ है ।एक मजदूर का मशीन में हाथ फंसने की खबर है। उद्योग प्रबंधन द्वारा मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। मजदूर को मामूली रकम देकर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास जारी है। मीडिया वाले शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचे ताकि मामले पर पर्दा न डाला जा सके।