
रायगढ़। जोरापाली स्थित जगदंबा प्लांट में मंगलवार को हुए हादसे में वहां कार्यरत फिटर के दाएं हाथ में गंभीर रूप से चोट लगने के मामले में, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के जांच उपरांत प्लांट के रुपेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। रायगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण साल-दर-साल हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। और अधिकतर मामलों में प्लांट की लापरवाही उजागर हो रही है। कारखाना अधिनियम और सुरक्षा के मानकों की अनदेखी के चलते ही हर माह किसी-न-किसी उद्योग में हादसे हो रहे हैं। टूटी कलम
मंगलवार को जोरापाली स्थित जगदंबा प्लांट में हुए हादसे में उद्योग प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक राहुल पटेल की टीम ने बुधवार को प्लांट में पहुंचकर हादसे की जांच की। घटना की बारीकी से मुआयना किया गया। और हादसे के वक्त वहां कार्यरत मजदूरों और कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए, उनके बयान दर्ज किए गए। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना दिनांक को घायल फिटर कन्हैया चौहान प्लांट के ड्रिल मशीन में काम कर रहा था। उसके बाएं हाथ में लुब्रिकेंट था, वह दाहिने हाथ से चीफ कलेक्ट कर रहा था। इसी दौरान अचानक से उसके हाथ का ग्लब्स डीलर में फंस गया, और उसके हथेली में मशीन की चपेट में आ जाने से दाएं हाथ की दो उंगली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल उसका इलाज शहर के प्राइवेट अस्पताल में जारी है। वहीं घायल से बात की तो उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रकार की रिपोर्ट या एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहते, क्योंकि उद्योग प्रबंधन के द्वारा हमें पूरी तरह से उपचार में सहयोग किया जा रहा है। और मीडिया से बात करने में कतराने लगे टूटी कलम