@टिल्लू शर्मा ◾ टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़ इन दिनों गुडेली से बरगढ़ और सरायपाली क्षेत्र के लिए दर्जनों बिना रायल्टी वाले गिट्टी गाड़िया फर्राटे भर रहे है जिससे अधिकारी बेखबर है ।रोजाना बगैर रायल्टी के गुडेली के क्रेशरों से सैकड़ो टन डोलोमाइट का अवैध परिवहन किया जा रहा है ।
जानना जरूरी है कि गुडेली के क्रेशर प्लांटो से परिवहन कर्ता हाइवा वाहनों में गिट्टी लोड कर गोड़म नवरंगपुर के रास्ते बँधापाली होते हुए बरमकेला होकर बरगढ़ की ओर जा रही है वही बँधापाली से सरायपाली की ओर जाने वाली वाहनों को भी आसानी से देखा जा सकता है जिसमे बिना रायल्टी के गिट्टी का परिवहन बेख़ौफ़ किया जा रहा है । टूटी कलम
शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते है परिवहन कर्ता…
अधिकारियों के आंख में धूल झोंक ने की नियत से खनिज संपदा के लुटेरे अपनी सभी डोलोमाइट (गिट्टी) से भरी वाहनों को शाम ढलते ही रवाना कर देते है जिसे रात के अंधेरे में बॉडर पार कराया जाता है वही बँधापाली के निवासियों की माने तो इस मार्ग से रोजाना गिट्टी से भरे हाइवा वाहने बरमकेला और सरायपाली की ओर जाते देखे जाते है । टूटी कलम