@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम#रायगढ़ देश के वीर सपूत शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के सम्मान में अभी रात्रि को श्याम मंदिर बाबा श्याम के जन्मदिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को सादगी से मनाया जाएगा… बाहर की लाइटिंग बंद रहेंगी और आतिशबाजी का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है..अभी श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज जोरशोर से होने वाले कार्यक्रम को सादगीपूर्ण ढंग से किया जाएगा।श्याम मंडल परिवार ने शहीद त्रिपाठी परिवार को श्रद्धांजलि देते हुए.. बाबा श्याम से त्रिपाठी परिवार पर टूटे इस पहाड़ रूपी दुख में परिवार को हौसला और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की और उन्होंने कहा कि पूरा श्याम मंडल परिवार त्रिपाठी परिवार के साथ खड़ा है।