रायगढ़…. रायगढ़ जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने सांध्य दैनिक बयार के संपादक सुभाष त्रिपाठी के ज्येष्ठ पुत्र शहीद विपप्लव, पुत्रवधु अनुजा, पौत्र अबीर की शहादत को नमन करते हुए.श्रध्दांजलि देते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि माओवादीयो ने कायराना हरकत करते हुए धोखे से त्रिपाठी परिवार पर हमला कर यह जतला दिया कि वे लोग स्व.कर्नल विपप्लव के नाम से ख़ौफ खाते थे। थवाईत ने कहा कि त्रिपाठी परिवार की शहादत व्यर्थ नही जाएगी। भारतीय सेना उन बुजदिलो के घर मे घुसकर बदला चुकायेगी। उन्होंने कहा कि त्रिपाठी परिवार पर हुए वज्राघात में प्रेस क्लब बराबर का सहभागी है एवं पूरा प्रेस क्लब उनके सांथ खड़ा है। प्रेस क्लब त्रिपाठी परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करता है।








