
@टिल्लू शर्मा▪️टूटी कलम डॉट कॉम रायगढ़# जिले में अज्ञात लोगों ने भैरमगढ़ थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक की हत्या कर दी है। घटना गुरुवार-शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि जवान 9 नवंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित था। हत्या करने से पहले हत्यारों ने जवान को शराब पिलाई, फिर कुछ देर बाद घर में घुसकर पत्नी के सामने ही चाकू से वार कर मार डाला। घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सहायक आरक्षक सुदरु हेमला (35) भैरमगढ़ के पत्ता गोदाम पारा में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। गुरुवार की शाम कुछ लोगों ने सुदरु को शराब पिलाई थी। इस दौरान उनके और जवान के बीच कुछ विवाद हुआ था। विवाद को बढ़ता देख सुदरु रात में घर आ गया था। उसने विवाद की जानकारी अपनी पत्नी को भी दी थी। टूटी कलम

सुदरु हेमला।
उसी रात लगभग 11;30 से 12;30 बजे के बीच तीनों शराबी घर पहुंचे। जिन्होंने सुदरु के साथ घर में फिर से गाली-गलौज की। फिर पत्नी के सामने ही चाकू से सीने में वार कर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। वहीं इस घटना की सूचना पत्नी ने आस-पास के लोगों को दी। टूटी कलम
पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भैरमगढ़ SDOP तेरेश साहू ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आपसी विवाद की वजह से हत्या की गई है। जवान की पत्नी हत्यारों को नहीं पहचानती है। फिलहाल कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। टूटी कलम
सरगुजा: डायल 112 के ड्राइवर की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर पर किया वार


अंबिकापुर। सरगुजा जिले में डायल 112 के ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर ड्राइवर की जान ली है। ड्राइवर गुरुवार को ड्यूटी पर नहीं आया था। अगले दिन शुक्रवार सुबह उसकी लाश मिली। मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मणिपुर चौकी के सुंदरपुर गांव का है। टूटी कलम
जानकारी के मुताबिक, कोरिया निवासी सोनूलाल यादव(33) पिता कुंज बिहारी यादव डायल 112 (पुलिस वाहन) में ड्राइवर के रूप में पदस्थ था। गुरुवार को उसके ड्यूटी पर नहीं आने पर साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने उससे संपर्क किया था, मगर उससे संपर्क नहीं हो पाया था। पुलिस को सोनूलाल की मौत की खबर तब लगी है, जब गांव के लोगों ने उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। टूटी कलम
खबर मिलते ही एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सीएसपी पुष्कर शर्मा समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस को सोनूलाल के सिर में काफी गेहरे चोट के निशान मिले हैं। टूटी कलम
पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने रात में धारदार हथियार से वार कर सोनूलाल की हत्या की है। शव के पास भी खून बिखरा हुआ मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों को पता लगा रही है। टूटी कलम
डायल 112 क्या है?
सरकार ने डायल 112 वाहन की सुविधा लोगों के इमरजेंसी सुविधा के लिए शुरू की है। इसके तहत यदि किसी को इमरजेंसी में पुलिस की मदद की जरूरत पड़ती है तो लोग सीधे मोबाइल पर 112 डायल कर इस गाड़ी को बुला सकते हैं। छत्तीसगढ़ में कई महिलाओं समेत कई लोगों की मदद इस डायल 112 वाहन के जरिए की जा चुकी है। इस गाड़ी का इस्तेमाल कई बार पुलिसकर्मी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने में भी कर चुके हैं। टूटी कलम








