@टिल्लू शर्मा▪️टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़ मणिपुर में माओवादियों के द्वारा छुप कर किये गए हमले में रायगढ़ शहर का बेटा विप्पलव जो कि सेना में कर्नल के पद पर पदस्थ थे सपरिवार वीरगति को प्राप्त हो गए थे। माओवादियों की कायराना हरकत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। शहीद विप्पलव की अंतिम विदाई रायगढ़ शहर का इतिहास बन गई। स्वफूर्त उमड़ा जनसैलाब इस बात का साक्षी बना की शहर वासियों में देश प्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। टूटी कलम
श्रध्दांजलि अर्पित करने लोगो का आना लगा हुआ है…शहीद विप्पलव को श्रदांजलि,पुष्पांजलि अर्पित करने,संवेदनाये व्यक्त करने,शोक जतलाने त्रिपाठी परिवार को ढांढस बंधाने सामान्य,विशिष्ट, अति विशिष्ट लोगो का त्रिपाठी निवास में आना लगातार बना हुआ है। टूटी कलम
समाजसेवी सुनील (लेन्धरा) पहुंचे त्रिपाठी निवास….शहीद विप्पलव के वृद्ध पिता दैनिक बयार के संपादक सुभाष त्रिपाठी के निवास पहुंचकर सुनील ने विप्पलव के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी संवेदनाए व्यक्त करते हुए । इसे एक अपूरणीय क्षति बतलाया,सुनील ने कहा कि शहीद विप्पलव के बलिदान को शहरवासी हमेशा याद रखेंगे,विप्पलव अजर अमर हो गए है,जिनका नाम रायगढ़ के इतिहास में दर्ज हो गया है। सुनील ने कहा कि त्रिपाठी परिवार की दुख की इस बेला में वे उनके सांथ खड़े है। टूटी कलम









