@टिल्लू शर्मा ▪️टूटी कलम डॉट कॉम# रायगढ़ प्रदेश भाजपा ने 20 दिसम्बर को होने जा रहे नगरीय चुनावो के लिए प्रभारियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। जिसको लेकर कानाफूसी शुरू हो गई है। भाजपा से असंतुष्ट लोगो की बांछे खिल उठी है। घडो में विभाजित भाजपा के अलग अलग गुटों के लोगो ने अपनी प्रक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। टूटी कलम

20 दिसंबर को होने जा रहे सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव का प्रभारी अमर अग्रवाल को बनाया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई है एवं सारंगढ़ के कांग्रेसी नेता इसे अपनी जीत का शगुन मान रहे है क्यूंकि जातीय समीकरण के अनुसार प्रभारी किसी अन्य को बनाना था। अमर अग्रवाल के कारण चुनाव बहुत महंगा होने से इंकार नही किया जा सकता। यदि भाजपा मतदाताओ को लुभाने के लिए दूध देगी तो कांग्रेसी खीर देंगे क्योंकि अभी प्रदेश में सत्ता कांग्रेस की है और कांग्रेस ने सत्ता के 5 साल का पूरा स्वाद भी नही चखा है। टूटी कलम








